शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) का लाभ 60% घटा, शेयर में 4.61% की गिरावट

वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में क्लैरिस लाइफसाइंसेज का शुद्ध लाभ 60% घट कर 4 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 10 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 6% बढ़ कर 168 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी की आमदनी 158 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का एबिटा 37 करोड़ रुपये के मुकाबले 5% घट कर 35 करोड़ रुपये हो गया है। इस अवधि में एबिटा मार्जिन 24% से घट कर 21% हो गया है। बीएसई में क्लैरिस लाइफसाइंसेज के शेयर आज सोमवार को हल्की गिरावट के साथ 167 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 167 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 156 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब यह शेयर 7.70 रुपये या 4.61% की गिरावट के साथ 159.50 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 912.37 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख