
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 में 24.04% की गिरावट के साथ 9,950.65 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 13,101.57 करोड़ रुपये रहा था।
इसके अलावा कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 66.22% की गिरावट के साथ 1,263.81 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जबकि बैंक को पिछले वित्त वर्ष के समान समय में 3,742.02 करोड़ का लाभ हुआ था। हालांकि बैंक की तिमाही आमदनी में 14.54% और वार्षिक आमदनी में 9.64% की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 और इसकी अंतिम तिमाही में बैंक की आमदनी क्रमश: 1,74,972.96 करोड़ रुपये और 46,731.01 करोड़ रुपये रही थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी अंतिम तिमाही में बढ़त के साथ 1,91,843.67 करोड़ रुपये और 53,526.97 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर गुरुवार को 183.75 रुपये पर बंद हुआ था, इसकी तुलना में आज यह मामूली बढ़त के साथ 185.00 रुपये पर खुला। बैंक का शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 291.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 148.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 1.30 बजे बैंक के शेयर में 0.25 रुपये या 0.14% की गिरावट के साथ 183.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 मई 2016)
Add comment