शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India) करेगी 2,80,000 इक्विटी शेयर आवंटित

ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India) ने बीएसई को 2,80,000 इक्विटी शेयर आवंटित करने की जानकारी दी है।

कंपनी को इन शेयरों को आवंटित करने के लिए शेयर ट्रांस्फर ऐंड स्टेकहोलडर्स रिलेशनशिप कमेटी की अनुमति मिल गयी है। इन शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया जायेगा।
बीएसई में ग्रैन्यूल्स इंडिया का शेयर बुधवार के 139.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 140.10 पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 143.90 रुपये और निचला स्तर 138.70 रुपये रहा है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 2.45 रुपये या 1.75% की बढ़त के साथ 142.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख