शेयर मंथन में खोजें

इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) ने किये इक्विटी शेयर आवंटित

इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) ने बीएसई को इक्विटी शेयर आवंटित करने की जानकारी दी है।

कंपनी ने प्रति 1 रुपये अंकित मूल्य वाले 71,64,435 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। कंपनी ने इन शेयरों को इडेलवाइज कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया है।
बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर मंगलवार के 77.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 77.25 रुपये पर खुला और 80.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 2.05 रुपये या 2.65% की बढ़त के साथ 79.40 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 81.50 रुपये और निचला स्तर 44.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख