शेयर मंथन में खोजें

सीमेंस (Siemens) को मिला ठेका

सीमेंस को 83 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका ड्यूल-कैब हाई हॉर्सपावर डीजल इंजन लोकोमोटिव के लिए 40 एसी ट्रैक्शन सिस्ट्म्स की स्थापना, आपूर्ति और डीजाइन के लिए मिला। यह ठेका भारतीय केल डीजल लोकोमोटिव वर्क बनारस से मिला है। बीएसई में सीमेंस के शेयर बढ़त के साथ 1270 रुपये पर खुले। पूर्वाहन करीब 10.34 बजे कंपनी के शेयर 1 रुपये या 0.08% की बढ़त के साथ 1,265.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख