शेयर मंथन में खोजें

एनआईआईटी (NIIT) ने शुरू किया नया कोर्स

एनआईआईटी ने नये कोर्स की शुरुआत की है।

कंपनी ने डिजिनेक्स्ट सिरिज केतहत मीन स्टैक के साथ वेब एप डेवलपमेंट में नये कोर्स को शुरू किया है। कंपनी ने उन युवाओं के लिए जो डिजिटल सर्विसेज इंड्स्ट्री में आने चाहते है साथ ही आईटी प्रोफैशनल्स को अनुसंधान प्रोग्राम देने के लिए डिजिटल ट्रांसफॉरमेश्न में कदम रखा है। इस मीन स्टैक के उपयोग द्वार लिंकइनडिन,नेटफिलिक्स,पेपाल आदि को बनाया गया है। बीएसई में एनआईआईटी के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 81.70 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 81.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 77.15 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.08 बजे कंपनी के शेयर 3.45 रुपये या 4.10% की गिरावट के साथ 80.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख