मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Mangalore Chemicals & Chemicals) ने 225 करोड़ रुपये बतौर जमानत दिये हैं।
कंपनी ने यह रकम अपने समूह की कंपनी जुआरी एग्रो की ओर से उर्वरकों के उत्पादन के लिए इस्तेमाल में आने वाली सामग्री के लिए दिये हैं, जिनमें फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया और अन्य कच्चा माल शामिल है।
बीएसई में मैंगलोर केमिकल्स का शेयर सोमवार के 53.55 रुपये की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 54.25 रुपये के स्तर पर खुला है। करीब 12 बजे मैंगलोर केमिकल्स का शेयर 0.45 रुपये या 0.84% की मजबूती के साथ 54.00 रुपये पर चल रहा है। साथ ही इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 73.00 रुपये और निचला स्तर 35.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जून 2016)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment