बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने बीएसई को 500 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी है।
बैंक ने 500 करोड़ रुपये बेसल III अनुवर्ती, असुरक्षित, प्रतिदेय, गैर परिवर्तनीय टीयर II बॉंडों के जरिये जुटाये हैं। इन बॉंडों पर 9.20% की कूपन दर है।
बीएसई में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर सोमवार के 32.75 रुपये की तुलना में आज बढ़त के साथ 33.00 रुपये के स्तर पर खुला और 33.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर में 0.40 रुपये या 1.22% की बढ़त के साथ 33.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 42.00 रुपये और निचला स्तर 26.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जून 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment