खबरों के अनुसार फ्यूचर कंज्यूमर एंचरप्राइजेज (Future Consumer Enterprises) ने एक निवेश समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता अंतर्राष्ट्रीय फाइनेंस कॉर्पोरेशन के साथ इसे अनिवार्यतः परिवर्तनीय डिबेंचर और इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्तावित मामले के संबंध में किया है।
बीएसई में फ्यूचर कंज्यूमर के शेयर में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। कल यह बढ़त के साथ खुलने के बाद 0.65 रुपये या 2.77% की कमजोरी के साथ 22.85 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 27.85 रुपये रहा, जबकि नीचे की तरफ यह 12.60 रुपये तक लुढ़का। (शेयर मंथन, 02 जूलाई 2016)
Add comment