शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) को मिली मंजूरी

दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को 40 एमजी और 80 एमजी मात्रा की फेबुक्सोस्टाट टेबलेट्स के लिए अस्थायी मंजूरी मिल गयी है। यह अनुमोदित एएनडीए ताकेदा फार्मा यूएसए के युलोरिक टेबलेट के बराबर है। बीएसई में एलेम्बिक फार्मा के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 583.95 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.25 बजे कंपनी के शेयर 3.75 रुपये या 0.59% की बढ़त के साथ 582.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख