शेयर मंथन में खोजें

डीएचएफएल (DHFL) खरीदें : एसएमसी (SMC)

एसएमसी ग्लोबल ने डीएचएफएल (DHFL) के शेयर को 208-212 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 240-245 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 195 रुपये से नीचे का रखा है। बीएसई में शुक्रवार 08 जुलाई 2016 को एचडीएफसी का शेयर 214.20 रुपये पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 140.30 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 10 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 267.85 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 201.23 रुपये पर चल रहा है। 140 रुपये के स्तर पर सहारा मिलने के बाद इसने ऊपर का रुख किया और केवल एक चढ़ाई में 200 रुपये के स्तर को छुआ। यह साप्ताहिक चार्ट पर "सममित त्रिकोण" की तरह निम्न उच्च और उच्च निम्न पर कारोबार कर रहा था। पिछले सप्ताह इसने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए 3% की बढ़त हासिल की। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख