शेयर मंथन में खोजें

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को विभिन्न एसटीयू से मिला ठेका

अशोक लेलैंड को विभिन्न एसटीयू से ठेका मिला है।

कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 3600 बसों की आपू्र्ति के लिए ठेका मिला है। ट्रक में घरेलू बाजार में अशोक लेलैंड का शेयर 29.2% से बढ़ कर 30.1% हो गयी है। घरेलू बसों के लिए कंपनी का बाजार शेयर 33.2% से बढ़ कर 35.9% हो गयी है। बीएसई में अशोक लेलैंड के शेयर शुक्रवार 93.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को 94.30 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 95.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 92.60 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.20 बजे कंपनी के शेयर 0.50 रुपये या 0.53% की गिरावट के साथ 93.40 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख