शेयर मंथन में खोजें

वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) के इतने शेयरों में हुआ कारोबार

वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) का शेयर आज 5.75% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

आज बीएसई में सिंगल ब्लॉक डील में कंपनी के 47,10,000 शेयरों में लेन-देन हुई।
बीएसई में वीआरएल लॉजिस्टिक्स का शेयर गुरुवार के 329.85 रुपये बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 324.00 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद वीआरएल लॉजिस्टिक्स के शेयर में लगातार गिरावट जारी रही। कारोबार के अंत में वीआरएल लॉजिस्टिक्स का शेयर 18.95 रुपये या 5.75% की गिरावट के साथ 310.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा वीआरएल लॉजिस्टिक्स के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 478.70 रुपये और निचला स्तर 253.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख