टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी की आमदनी 6,292.82 करोड़ रुपये थी, जो चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में बढ़ कर 6,920.93 करोड़ रुपये रही। इस बीच कंपनी का लाभ भी 622.44 करोड़ रुपये से बढ़ कर 796.54 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह कंपनी के लाभ में 27.97% और आमदनी में 9.98% की बढ़त हुई है।
बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर सोमवार के 489.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली कमजोरी के साथ 487.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 16.70 रुपये या 3.41% की बढ़त के साथ 505.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment