शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बेहतर तिमाही नतीजों से इंडियन बैंक (Indian Bank) का शेयर 20% उछला

इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।

पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के लाभ में 42.77% और आमदनी में 0.41%की मामूली बढ़त हुई है। बैंक का लाभ 215.27 करोड़ रुपये से बढ़ कर 307.35 करोड़ रुपये और आमदनी 4,494.53 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,512.96 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में इंडियन बैंक का शेयर सोमवार के 155.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 155.40 रुपये पर खुला। करीब सवा 12 बजे तक लाल रेखा के आस-पास रहने के बाद नतीजे आने पर इसके भाव में तेजी से बढ़त शुरू हुई। कारोबार के अंत में इंडियन बैंक का शेयर 31.00 रुपये या 19.97% की बढ़त के साथ 186.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख