शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को मिला ठेका, शेयर में मजबूती

सुजलॉन एनर्जी को ठेका मिला है।

कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी को रीन्यू पावर से 132 मेगावाट का टर्नकी ठेका मिला है। कंपनी को 2.1 मेगावाट के रेटड क्षमता के एस 97 120 एम हाईब्रिड टावर के 48 इकाई और एस 97 90 एम ट्ब्यूलर टावार की 15 इकाई की स्थापना के लिए मिला है। इस परियोजना की शुरुआत मार्च 2017 में आंध्र प्रदेश में की जाएगी। बीएसई में सुजलॉन एनर्जी के शेयर मंगलवार 16.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को 16.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 16.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 16.45 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.50 बजे कंपनी के शेयर में 0.20 रुपये या 1.22% की बढ़त के साथ 16.65 रुपये पर चल रहा है। 11 फरवरी 2016 को यह शेयर 12.80 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 20 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 26 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख