दवा कंपनी जुबिलेंट लाइफसाइंसेज को एएनडीए से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कंपनी को फेलोदिपाइन ईआर टैबलेट के लिए अंतिम मंजूरी मिल गयी है। यह दवा एस्ट्राजेनेका की पेलनदिल टैबलेट का जेनरिक संस्करण है। फेलोदिपाइन टैबलेट का उपयोग उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए किया जाता है। बीएसई में जुबिलेंट लाइफसाइंसेज के शेयर बुधवार के 507.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गुरुवार को बढ़त के साथ 510.10 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.17 बजे कंपनी के शेयर में 22 रुपये या 4.34% की तेजी के साथ 529.05 रुपये पर चल रहा है। 19 अगस्त 2016 को यह शेयर 522.50 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 8 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 261 रुपये का था। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment