शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) को मिला ठेका, शेयर 5.81% चढ़े

बीएसई में रैमको सिस्टम्स के शेयर में तेजी है।

कंपनी को सिंगापुर में ठेका मिला है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद यह सूचाना दी थी। कंपनी के सहायक कंपनी रैमको सिस्टम्स पीटीई सिंगापुर को एपीएसी में प्रमुख 5 वैश्विक ब्रांड से रामको एचसीएम ऐंड पेरोल के लिए ठेका मिला है। बीएसई में रैमको सिस्टम्स के शेयर बुधवार 513.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गुरुवार को बढ़त के साथ 520 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.25 बजे कंपनी के शेयर 29.85 रुपये या 5.81% की मजबूती के साथ 543.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख