
देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति की बिक्री अगस्त में 12.2% बढ़ी है।
कंपनी की बिक्री में वृद्धि विटारा ब्रेजा, सियाज और कुछ कॉम्पैक्ट गाड़ियों की बिक्री के चलते हुई है। अगस्त में कंपनी ने पिछले साल के 1.17 लाख यूनिट के मुकाबले 1.32 लाख यूनिट की बिक्री की है। घरेलू बिक्री भी 12.3% बढ़ कर 1.19 लाख वाहनों की बिक्री की है। कंपनी का निर्यात भी 10.8% बढ़ कर 12,280 यूनिट हे गयी है। यात्री वाहनों की बिक्री 86454 यूनिट के मुकाबले 4.4% बढ़ कर 90269 यूनिट हो गया है। यात्री वाहनों की बिक्री में कॉम्पैक्ट खंड ने आधे से ज्यादा योगदान रहा है। बीएसई में मारुति के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 5061.15 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 5,095 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 5,022.65 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.58 बजे कंपनी के शेयर19.30 रुपये या 0.38% की मजबूती के साथ 5,071.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment