
बिक्री में गिरावट की खबर के बाद बीएसई में अशोक लेलैंड के शेयर में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
अगस्त में कंपनी की बिक्री 6% घट कर 10,897 हो गयी है। बिक्री में गिरावट मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहनों (एमऐंडएचसीवी) की बिक्री में कमी आने से हुई है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 11,544 वाहनों की बिक्री की थी। एमऐंडएचसीवी वाहनों की बिक्री अगस्त में 8% घट कर 8,201 हो गयी है। जो पिछले साल की समान अवधि में 8,903 रही थी। हल्के व्यावसायिक वहानों की बिक्री 2% बढ़ी है। सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री पिछले साल के 50,752 यूनिट के मुकाबले 4% बढ़ कर 52,554 यूनिट हो गयी है। बीएसई में अशोक लेलैंड के शेयर आज यानी गुरुवार को सपाट 87.70 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में य शेयर 87.75 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 84.55 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2 रुपये या 2.28% की कमजोरी के साथ 85.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment