शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एमसीएफएल (MCFL) के घाटे में आयी कमी, शेयर 5.16% उछले

मैंगलोर केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स (एमसीएफएल) को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 8.36 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

जो पिछले साल की समान अवधि में 212.23 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी को घाटा खर्चों में कमी के कारण हुआ है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 758.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 26.88% घट कर 554.65 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का खर्च भी 748.20 करोड़ रुपये से 29.28% घट कर 529.06 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में एमसीएफएल के शेयर शुक्रवार को 2.35 रुपये या 5.16% की मजबूती के साथ 47.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 52 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 45.10 रुपये तक फिसला। 20 जून 2016 को यह शेयर 58.50 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 15 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 35.30 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख