
डीएलएफ (DLF) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने अपने मुख्य व्यापार पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति के तहत सिनेमा प्रदर्शनी व्यापार को बेच दिया है।
कंपनी की सहायक कंपनी डीएलएफ यूटीलिटीज ने डीटी सिनेमा से संबंधित बची हुई स्क्रीनों को सीसआई के मंजूरी मिलने से सिनेपोलिस इंडिया को 63.67 करोड़ रुपये में बेच दिया है।
बीएसई में शुक्रवार को डीएलएफ का शेयर 149.95 रुपये पर खुल कर हरे निशान पर कारोबार करते हुए अंत में 1.30 रुपये या 0.87% की बढ़त के साथ 149.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 169.60 रुपये और निचला स्तर 72.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)
Add comment