रिलायंस कैपिटल ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाये है।
कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से सुरक्षित प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर यह राशि जुटायी है। इसकी परिपक्वता अवधि 5 और 10 साल है। ग्रीन शू विकल्प के साथ इसका इश्यू साइज 1 करोड़ रुपये था। इस राशि का उपयोगक लेंडिंग कारोबार के विकास और मौजूदा ऋण को खत्म करने में किया जाएगा। बीएसई में रिलायंस कैपिटल के शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ 548 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 560.85 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 545.50 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयर 14.05 रुपये या 2.58% की मजबूती के साथ 558.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2016)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment