
देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा ने नये वाहन को बाजार में उतारा है।
कंपनी मुंबई में एमहॉक डी70 इंजन के साथ नयी बोलेरो पावर + को बाजार में उतारा है। नयी बोलेरो की कीमत 6.59 लाख रुपये है। यी बोलेरो पावर+ तीन वेरिएंट एसएलई, एसएलएख्स और जेडएलएक्स में बाजार में उपलब्ध है। नयी बोलेरो की एमहॉक इंजन मौजूदा बोलेरो से 13% ज्यादा पावर और 5% ज्यादा माइलेज देती है। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर आज सोमवार को 1,460 रुपये पर खुला। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 1,464 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1420 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 49.90 रुपये या 3.39% की कमजोरी के साथ 1,421 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2016)
Add comment