
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इन्फ्रा, इंडियन ऑयल, एनटीपीसी, पिरामल इंटरप्राइजेज और एनबीसीसी शामिल हैं।
रिलायंस इन्फ्रा : कंपनी 4,300 करोड़ रुपये जुटायेगी।
इंडियन ऑयल : कंपनी गेल के साथ मिल कर अदाणी एलएनजी प्रोजेक्ट में 49% हिस्सेदारी के लिए समझौता करेगी।
सोमानी सेरामिक्स : सोमानी विकास में तेजी लाने के लिए स्नान फिटिंग निर्माताओं की खरीद करेगी।
आईआरबी प्रोजेक्ट : कंपनी को कृष्णागढ़-उदयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग पर 6-लेन प्रोजेक्ट मिला है।
टीमलीज : टीमलीज ने निकेप्रो टेक्नोलॉजीज को 29.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।
एनटीपीसी : कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों द्वारा 15,000 करोड़ रुपये तक जुटायेगी।
ट्रेंट : कंपनी ने 300 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को रिडीम कर दिया है।
पिरामल इंटरप्राइजेज : पिरामल इंटरप्राइजेज अपना ऋण पोर्टफोलियो अपनी एक सहायक कंपनी को 1,450 करोड़ रुपये में बेचेगी।
वर्धमान टेक्सटाइल्स : शेयरों की वापस खरीद पर चर्चा करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 24 सितंबर को होगी।
एनबीसीसी : एनबीसीसी को ईएसआईसी से 440 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2016)
Add comment