शेयर मंथन में खोजें

गेल (Gail) ने शुरू किया यूनीपोल पीई का संचालन, शेयर उछला

गेल ने पहले यूनीपोल पीई प्रक्रिया लाइन संचालन शुरू कर दिया है।

यूनीपोल पीइ प्रक्रिया लाइन की क्षमता प्रति वर्ष 400,000 टन पॉलीथीन का उत्पादन करेगी। कंपनी ने यह संयंत्र यूपी के पाटा में स्थापित किया है जिसकी कुल उत्मागन क्षमता 8,10,000 टन है। कंपनी की यह नयी प्रोसेस लाइन पीई उत्पाद क्षमता के विसतार के लिए मंच प्रदान करती है। बीएसई में गेल के शेयर आज बुधवार को 389 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 392.30 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 386.30 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.40 बजे कंपनी के शेयर 4.10 रुपये या 1.06% की मजबूती के साथ 389.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख