
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने एक एग्री ई-कॉमर्स के स्टार्टअप मेराकिसान.कॉम में निवेश किया है।
कंपनी ने बीएसई को बाताया है कि कंपनी की पूर्णस्वामित्व वाली सहायक कंपनी महिंद्रा यूनिवेज ने मेराकिसान.कॉम में निवेश किया है। महिंद्रा यूनिवेज महिंद्रा एर्गी सॉल्यूशंस और बेलजियम स्थित यूनिवेज का साझा उद्यम है। कंपनी का ध्यान भारत में ताजा फल की आपूर्ति को विकसितन करना और फलों का आयात करना है। मेरकिसान सीधे किसानों से फल, सब्जियों और अन्य कृषि उत्पाद खरीद कर ग्राहकों को एक डिजिटल प्रौद्योगिकी मंच द्वारा बेचेंगा। इस वेबसाइट अपने उपभोक्ताओं को उत्पाद खरीद कर घर पहुंचाने की सुविधा भी देगा। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर आज बुधवार को 1,372 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में 1,378.15 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,370.55 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.35 बजे कंपनी के शेयर 6.65 रुपये या 0.49% की मजबूती के साथ 1,377.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)
Add comment