शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : पीसी ज्वेलर, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान कॉपर, मनप्पुरम फाइनेंस और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पीसी ज्वेलर, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान कॉपर, मनप्पुरम फाइनेंस और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

एसआरई इन्फ्रा : कंपनी के 1000 रुपये प्रति वाले 25,00,000 डिबेंचरों का पब्लिक इश्यू कल बंद हुआ है।
पीसी ज्वेलर : कंपनी 2 अक्टूबर, 2016 को गोरखपुर में जहिद बिल्डिंग, गोलगढ़ में अपना 66वां शोरूम शुरू खोलेगी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने कुल 1,050 करोड़ रुपये के क्रमशः 9.45% और 8.95% विकल्पों का आवंटन किया है।
इंडसइंड बैंक : बैंक ने 28 सितंबर, 2016 को ईएसओएस के तहत 10 रुपये प्रति के 27,599 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज : कंपनी ने डब्ल्युडी - 40 के मल्टि-यूज प्रोडक्ट के वितरण और बिक्री के लिए डब्ल्युडी-40 कंपनी के साथ गठबंधन किया है।
हिन्दुस्तान कॉपर : आरत सरकार (विक्रेता) ने हिन्दुस्तान कॉपर 10 रुपये मूल कीमत वाले 6,47,65,260 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचने की जानकारी बीएसई को दी है।
मनप्पुरम फाइनेंस : कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति 1,500 सिक्योर्ड रिडीमेबल डिबेंचर जारी किये हैं।
फ्युचर लाइफस्टाइल : फ्युचर लाइफस्टाइल ने अपनी सहायक कंपनी, फ्युचर ट्रेंड्स द्वारा फ्युचर रिटेल नामक पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप डाउन सहायक कंपनी की स्थापना की है।
एशियन ऑइलफील्ड : कंपनी के निदेशक मंडल ने राइट आधार पर शेयर जारी करने का निर्णय लिया है।
गोकाक टेक्सटाइल्स : कंपनी के प्रमोटर को 10 रुपये प्रति के 300,00,000 गैर-संचयी गैर-परिवर्तनीय, रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर जारी किये। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"