
देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की बिक्री में बढ़ोतरी हुयी है।
कंपनी ने सितंबर में 46,130 वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल के मुकाबले 8% ज्यादा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 42,848 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू बिक्री भी बढ़ कर 7% बढ़ कर 42,545 वाहन हो गयी है। कंपनी ने सितंबर 2015 में 39,693 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी का निर्यात भी 14% बढ़ कर 3,585 हो गया है। कंपनी ने पिछले 6 महीनों में 6% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी अच्छे मॉनसून और नये वाहनों को लॉचं करने के कारण आयी है। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर शुक्रवार को 41.70 रुपये या 3.06% की मजबूती के साथ 1,405.95 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,416.65 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,350.20 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2016)
Add comment