शेयर मंथन में खोजें

बलेनो की घरेलू बिक्री 1 लाख के पार : मारुति (Maruti)

मारुति की प्रमियम हैचबैक बलेनो की घरेलू बिक्री में वृद्धि हुई है।

बलेनो की बिक्री एक साल के अंदर एक लाख यूनिट हो गयी है। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने बलेनो को बाजार में उतारा था। इस गाड़ि की विशेषता इसा नया स्टाइल, स्पेशियल इटिरियर और क्लास लीडिंद फीचर है। इसके अलावा कंपनी ने 33,800 बलेनो गाड़ियाँ दुनिया भर में निर्यात भी किया है। बीएसई में मारुति के शेयर आज जोरदार बढ़त के साथ 5,725 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेक 5,740 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी है, जबकि नीचे की ओर यह 5,661.55 रुपये तक फिसलाष अपराह्न करीब 12.54 बजे कंपनी के शएयर 3.15 रुपये या 0.06% की हल्की बढ़त के साथ 5,685 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख