शेयर मंथन में खोजें

कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने एमसीएलआर में की इतने बीपीएस की कटौती

कर्नाटक बैंक ने एमसीएलआर में कटौती की है।

बैंक ने एमसीएल में पांच बेसिस अंक की कटौती की है। बैंक ने एक साल के लिए एमसीएलआर 9.15%, 6 महीनों के लिए 9.10%, तीन महीने के लिए 9.05% कर दी है। इसके अलावा बैंक ने एक महीन के लिए 9% और रात भर के लिए 8.90% एमसीएलआर कर दी है। बैंक की ये नयी दरें 1 अक्टूबर से प्रभावित होगी। बैंक ने 1 अक्टूबर 2016 के बाद या नये लोन के लिए आवासीय लोन (3 करोड़ रुपये तक) पर ब्याज दर कम करते हुए 9.50% और कार लोन 10.25% कर दिया है। बीएसई में कर्नाटक बैंक के शेयर आज बढ़त के साथ 152.45 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 152.50 रुपये तक ऊपर गया फिलहाल करीब 3.18 बजे बैंक के शेयर 0.30 या 0.20% की मजबूती के साथ 151.50 रुपये पर चल रहा है (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख