शेयर मंथन में खोजें

बेहतर तिमाही नतीजों से डीएचएफएल (DHFL) ने छुआ 52 हफ्तों का उच्च स्तर

डीएचएफएल (DHFL) को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में 232.61 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 180.37 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 1,810.73 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,166.65 करो़ड़ रुपये हो गयी। इस प्रकार कंपनी के लाभ में 28.96% और कुल आमदनी में 19.65% की बढ़त हुई है।
बीएसई में डीएचएफएल का शेयर शुक्रवार के 301.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 304.50 रुपये पर खुला और 309.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसका पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर भी है। अधिकतर समय बढ़त के साथ कारोबार करते हुए लगभग 3 बजे डीएचएफएल के शेयर में 3.20 रुपये या 1.06% की बढ़त के साथ 304.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 अक्तूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख