
अशोक लेलैंड को 1140 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका तंजानिया संयुक्त गणराज्य से कंपनी के वाहनों, जेनसेट, स्पेयर और कार्यशाला को विकसित करने के उपयोग में आने वाले पुर्जो आदी की खरीद के लिए मिला है। बीएसई में अशोक लेलैंड के शेयर आज गुरुवार को 84.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 86.30 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 84.40 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.44 बजे कंपनी के शेयर 1.80 रुपये या 2.14% की मजबूती के साथ 85.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2016)
Add comment