शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) को मिली यूएसएफडीए से मंजूरी, शेयर में बढ़त

जुबिलेंट लाइफ साइंसेज को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को रोसुवास्टेटिन कैल्शियम 5 एमजी, 10 एमजी, 20 एमजी और 40 एमजी टैबलेट की अंतिम मंजूरी यूएसएफडीए से मिल गयी है। रोसुवास्टेटिन कैल्शियम दवा आईपीआर फार्मा की क्रेस्टर का जेनरिक संस्करण है। इस दवा का उपयोग हाईपरलिपिडेमिया के इलाज के लिए किया जाएगा। इस साल के दौरान कंपनी को यूएसएफडीए से 7 मंजूरी मिली है। बीएसई में जुबिलेट लाइफ साइंसेज का शेयर आज मंगलवार को 688 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 705.05 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है, जबकि नीचे की ओर यह 671.05 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.33 बजे कंपनी का शेयर 4.35 रुपये या 0.63% की बढ़त के साथ 691.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख