शेयर मंथन में खोजें

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को मिला ठेका

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने घोषणा की है कि कंपनी को 50.40 मेगावाट की विंड पावर परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के लिए मिला, जिसकी समाप्ति अवधि मार्च 2017 है। इस परियोजना में कंपनी 20 सालों के लिए परिचालन तथा रखरखाव भी प्रदान करेगी। इस परियोजना से 27,000 घरों में ऊर्जा प्रदान की जायेगी।
बीएसई में सुजलॉन एनर्जी का शेयर शुक्रवार के 14.58 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 14.65 पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 1.71% की बढ़त के साथ 14.83 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख