जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) ने 50 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने यह राशि 6.59% कूपन दर वाले वाणिज्यिक पत्र जारी कर के जुटायी है। इन वाणिज्यिक पत्रों की परिपक्वता अवधि 90 दिन है, जो 23 फरवरी 2017 को पूरी होगी।
बीएसई में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का शेयर शुक्रवार के 667.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 668.00 पर खुला और 676.90 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर गया। लगभग 12.55 बजे कंपनी का शेयर 0.55 रुपये या 0.08% की मामूली बढ़त के साथ 668.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment