
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने 500 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है।
बैंक ने यह रकम गुरुवार को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर बेसल 3 कंप्लायंट, असुरक्षित, सर्वकालिक, गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड्स जारी करके जुटायी है। आईसीआरए ने इन बॉन्डों को "ए हिब'' और सीएआरई ने "ए'' रेटिंग दी है। इन बॉन्डों को बीएसई के होलसेल ऋण बाजार खंड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर गुरुवार के 29.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 29.35 रुपये पर खुला है। बैंक का शेयर आज हल्की मजबूती के साथ हरे निशान पर ही रहा है। करीब 12.55 बजे बैंक के शेयर में 0.20 रुपये या 0.69% की बढ़त के साथ 29.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2016)
Add comment