खबरों के अनुसार रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम (Paytm) में 1% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।
रिलायंस कैपिटल इस बिकवाली सौदे से 5-6 करोड़ डॉलर जुटायेगी। इससे पहले कंपनी की ओर से गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों की बिक्री करने की योजना के अनुसार साम्पत्तिक निवेश पोर्टफोलियो को घटाने की बात कही गयी थी।
शुक्रवार को बीएसई में रिलायंस कैपिटल के शेयर में बढ़त का रुख देखने को मिला। कल कारोबार के अंत में रिलायंस कैपिटल का शेयर 28.05 रुपये या 5.73% की शानदार मजबूती के साथ 517.55 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 595.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 314.40 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment