शेयर मंथन में खोजें

अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के निदेशक मंडल ने लिया बड़ा फैसला

अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को वापस खरीदेगी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में डिबेंचरों को वापस खरीदने का निर्णय लिया। निदेक मंडल से हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले कुल 1,170 करोड़ रुपये के डिबेंचरों को वापस खरीदने की घोषणा कर दी है।
बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर अंतिम कारोबारी दिन गुरुवार को 2.60 रुपये या 0.87% की गिरावट के साथ 297.45 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 317.00 रुपये और निचला स्तर 170.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख