शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ऐम्टेक ऑटो, अरबिंदो फार्मा, भारत फाइनेंशियल, डीएलएफ और पंजाब ऐंड सिंध बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें ऐम्टेक ऑटो, अरबिंदो फार्मा, भारत फाइनेंशियल, डीएलएफ और पंजाब ऐंड सिंध बैंक शामिल हैं।

ऐम्टेक ऑटो - 25 मार्च को कंपनी की सालाना आम बैठक होगी जिसमें 2.35 करोड़ शेयरों के आवंटन पर विचार होगा।
ईस्टर्न गैसेज - कंपनी के निदेशक मंडल ने 33 लाख वारंटों के आवंटन को मंजूरी दी।
अरबिंदो फार्मा - अरबिंदो को यूएसएफडीए से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।
धानुका एग्री - धानुका 1 से 15 मार्च तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज - 25 मार्च को कंपनी की सालाना आम बैठक होगी जिसमें 3.9 करोड़ शेयरों के आवंटन पर विचार किया जायेगा।
भारत फाइनेंशियल - कंपनी ने 250 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
प्रिज्म सीमेंट - कंपनी को सीआईएल इकाई से प्रतिवर्ष 18,300 टन कोयले के लिए बोली में सफलता मिली है।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में बदलाव किया है।
डीएलएफ - डीएलएफ आज हिस्सेदारी बेचने से संबंधित घोषणा कर सकती है।
जी लर्न - जी लर्न 1 रुपये प्रति के 2,64,825 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख