गृह फाइनेंस (Gruh Finance) ने 2 रुपये प्रति वाले 3,47,830 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी द्वारा कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किये गये इन शेयरों से इसकी कुल चुकता शेयर पूँजी 72,88,33,488 रुपये हो गयी है।
बीएसई में गृह फाइनेंस का शेयर 364.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 367.00 रुपये पर खुला। अपराह्न करीब 2.25 बजे यह 4.85 रुपये या 1.33% की मजबूती के साथ 369.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment