गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने वीव सेनेगल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी है।
गोदरेज कंज्यूमर ने अपनी सहायक कंपनी के जरिये वीव की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है, जबकि पहले इसके पास केवल 51% हिस्सा था।
बीएसई में गोदरेज कंज्यूमर का शेयर 1,612.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,630.20 रुपये पर खुला और 1,658.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 35.20 रुपये या 2.18% की बढ़त के साथ 1,648.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment