शेयर मंथन में खोजें

एस्सार शिपिंग (Essar Shipping) खरीदेगी नया जहाज

एस्सार शिपिंग (Essar Shipping) के निदेशक मंडल की बैठक 23 मार्च को होगी।

इस बैठक में पुराने जहाज को बेचने तथा/या नया जहाज खरीदने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में एस्सार शिपिंग का मंगलवार के 27.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 27.80 रुपये पर खुला। करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयर में 0.55 रुपये या 1.97% की गिरावट के साथ 27.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख