शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : बजाज ऑटो, सागर सीमेंट्स, एनबीसीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारत फोर्ज

खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें बजाज ऑटो, सागर सीमेंट्स, एनबीसीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारत फोर्ज शामिल हैं।

बजाज ऑटो - कंपनी ने कावासाकी के साथ अपनी साझेदारी समाप्त कर दी है।
जीवीके - जीवीके ने बैंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट में में अपनी 33% हिस्सेदारी बेच दी है।
क्वांटम बिल्ड - निदेशक मंडल ने ऐक्सिस बैंक के साथ एक बार सेटलमेंट प्लान को मंजूरी दी।
सागर सीमेंट्स - सागर सीमेंट्स मट्टमपल्‍ली ऊर्जा संयंत्र की क्षमता 15 से बढ़ा कर 18 मेगावाट करेगी।
एनबीसीसी - निदेशक मंडल 29 मार्च को अंतरिम लाभांश पर चर्चा करेगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने एसबीआई लाइफ के 10% शेयरों की बिक्री शुरू कर दी है।
भारत फोर्ज - कंपनी ने विद्युत उपकरण साझे उद्यम में 23% का निबटान कर दिया है।
कॉर्पोरेशन बैंक - बैंक ने बॉन्ड जारी करके 500 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग - आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग ने 99.62 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
मिंडा इंडस्ट्रीज - कंपनी ने 500 करोड़ रुपये मूल्य के क्यूआईपी की शुरुआत की है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख