शेयर मंथन में खोजें

आईएफसीआई (IFCI) ने किया बेंचमार्क दर में संशोधन

आईएफसीआई (IFCI) में बेंचमार्क दर में कटौती की है।

कंपनी की 13 अप्रैल से प्रभावी नयी बेंचमार्क दर 10.20% होगी, जो अभी तक 10.75% थी। हालाँकि इसने शॉर्ट टर्म बेंचमार्क दर 8.35% से बढ़ा कर 8.80% कर दी है।
बीएसई में आईएफसीआई का शेयर 29.60 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला। करीब 11.40 बजे कंपनी के शेयर में 0.05 रुपये या 0.17% की हल्की बढ़त के साथ 29.65 रुपये पर सौदे रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख