शेयर मंथन में खोजें

एस्सार शिपिंग (Essar Shipping) को मिला एलएनजी टर्मिनल के लिए ठेका

एस्सार शिपिंग (Essar Shipping) को हल्दिया बंदरगाह पर एलएनजी टर्मिनल के लिए ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका एस्सार पोर्ट्स और अल्ट्रा एलएनजी के साथ मिला है, जिसके तहत 30 साल तक एलएनजी रिसीट और भंडारण सुविधा का निर्माण और संचालन किया जायेगा।
बीएसई में एस्सार शिपिंग का शेयर गुरुवार को 1.25 रुपये या 4.27% की बढ़त के साथ 30.50 रुपये पर बंद हुआ। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 36.75 रुपये और निचला स्तर 23.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख