जुबिलेंट लाइफसाइंसेज (Jubilant Lifesciences) ने वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के पत्र जारी किये, जिन पर 6.49% की कूपन दर है।
बीएसई में जुबिलेंट लाइफसाइंसेज का शेयर 826.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 828.00 रुपये पर खुला और 841.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 7.75 रुपये या 0.94% की बढ़त के साथ 834.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment