
अप्रैल 2016 की तुलना में अप्रैल 2017 में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की कुल बिक्री में 30% की गिरावट आयी।
कंपनी के वाहनों की बिक्री 10,182 इकाई से घट कर 7,083 इकाई रह गयी। इनमें अशोक लेलैंड के लाइट वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2,309 इकाई से 11% बढ़ कर 2,558 इकाई और एमऐंडएच वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7,873 इकाई से 43% से घट कर 4,525 इकाई रह गयी।
बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 85.45 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 86.00 रुपये पर खुला और 83.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 1.05 बजे कंपनी का शेयर 1.55 रुपये या 1.81% की कमजोरी के साथ 83.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)
Add comment