शेयर मंथन में खोजें

तिगुने से अधिक रहा डालमिया भारत शुगर (Dalmia Bharat Sugar) का मुनाफा

वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में डालमिया भारत शुगर (Dalmia Bharat Sugar) के मुनाफे में तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई।

कंपनी का मुनाफा 58.40 करोड़ रुपये से 211.95% की बढ़त के साथ 182.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी कुल आमदनी 1,166.41 करोड़ रुपये से 44.54% बढ़ कर 1,686 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी की कुल चौथी तिमाही की आमदनी 331.51 करोड़ रुपये से 28.90% बढ़ कर 427.32 करोड़ रुपये रही, मगर इसका तिमाही मुनाफा 56.20 करोड़ रुपये से 30.30% घट कर 39.17 करोड़ रुपये रह गया।
बीएसई में शुक्रवार को डालमिया भारत शुगर का शेयर 0.25 रुपये या 0.13% की गिरावट के साथ 187.25 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 202.20 रुपये और निचला स्तर 84.40 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 06 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख