
शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) को वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 35.06 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में कंपनी 10.05 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। वहीं वित्त वर्ष 2015-16 में हुए 40.28 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले इसे मार्च में समाप्त में हुए वित्त वर्ष में इसे 78.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। दूसरी ओर कंपनी की कुल तिमाही आमदनी 889.70 करोड़ रुपये से 2.96% बढ़ कर 916.05 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 4,457.95 करोड़ रुपये से 10.70% बढ़ कर 4.035.20 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में शुक्रवार को शॉपर्स स्टॉप का शेयर 4.35 रुपये या 1.17% की मजबूती के साथ 376.45 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 406.00 रुपये और निचला स्तर 265.00 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 06 मई 2017)
Add comment